Business

Robotic Knee Replacement Surgery: सॉफ्टवेयर और AI की मदद से रोबोट कर रहे हैं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, जानिए कैसे?

<p>नोएडा के ‘फोर्टिस हॉस्पिटल’ ने एक गजब का कारनामा कर दिखाया है. रोबोट सर्जरी की सबसे खास बात यह है कि इसमें गलती की गुंजाइश नहीं है. रोबोट एकदम अच्छे से सर्जरी करता है. अभी तक सैंकड़ों सर्जरी इसके जरिए किया गया है.&nbsp; ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी को मेडिकल की दुनिया में सबसे कठिन सर्जरी माना जाता है. जिसमें जरा सी गलती बड़ा नुकसान कर सकती है. इस तरह की सर्जरी करने में काफी ज्यादा वक्त लगता है. &nbsp;</p>
<p>आजतक में छपी खबर के मुताबिक यह नॉर्थ इंडिया का सबसे एडवांस रोबोट है. जोकि कम समय में ऑपरेशन के साथ-साथ रिकवरी भी तेजी से करता है. इसमें ऑपरेशन रोबोट करता है. यह काफी अच्छा है. इसमें कट भी काफी कम लगता है. डॉक्टरों के मुताबिक नई एआई और सॉफ्टवेयर के कारण सर्जरी काफी ज्यदा आसान हो गई है.&nbsp;</p>
<p><strong>सवाल यह उठता है कि रोबोट सर्जरी करता कैसे है?</strong></p>
<p>इस रोबोट में एक आर्म होता है जो सर्जन मिल के जरिए ऑपरेशन करते हैं. रोबोटिक ऑपरेशन थिएटर देखने में ओटी जैसा ही होता है. लेकिन मेको ज्वाइंट रिप्लेसमेंट रोबोट में तीन मशीन होते हैं. जो सबसे पहले एक कंसोल करने के साथ दूसरा मरीज की बीमारी का इतिहास और सीटी स्कैन करता है. फिर इसकी तस्वीर को फीड करता है. और फीड करने के बाद उसके मॉनिटर करने के बाद उसकी कई तस्वीरें क्लिक करता है. जब घुटने को बदलने का काम किया जाता है तो यह तस्वीर लेता है.&nbsp;</p>
<p>तीसरी मशीन को टेक्नीशियन के साथ-साथ सर्जन होते हैं जो मशीन के जरिए ऑपरेशन करते हैं. रोबोट आने के बाद से ऑपरेशन काफी ज्यादा आसान हो गया है. घुटने की सर्जरी में एक-एक चीज बेहद अहम है क्योंकि एक छोटी गलती, बड़ी हो सकती है. आंकड़े के मुताबिक 6 महीने में रोबोट ने 200 सर्जरी कर चुके हैं. वहीं कुछ सर्जरी पहले की तरह भी की गई है. लेकिन राहत की बात यह है कि रोबोट वाली सर्जरी ज्यादा अच्छी है.&nbsp;</p>
<div dir="auto"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a title="अब महज सौ रुपए की दवा में होगा कैंसर का इलाज ! जानें क्या कहती है रिसर्च" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/good-news-only-100-rs-tablet-can-treat-cancer-2625293/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">अब महज सौ रुपए की दवा में होगा कैंसर का इलाज ! जानें क्या कहती है रिसर्च</a></strong></div>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *