Business

Sourav Ganguly Reaction On Rishabh Pant Injury And Delhi Capitals IPL 2024 Latest News | Rishabh Pant से मिलने के बाद सौरव गांगुली का बयान, कहा

Sourav Ganguly On Rishabh Pant: पिछले लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान से दूर हैं. ऋषभ पंत कब तक वापसी कर सकते हैं? क्या यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 सीजन में खेलेगा? दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा भारतीय फैंस को ऋषभ पंत की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. बहरहाल, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की वापसी पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज की फिटनेस के लेटेस्ट अपडेट बताया.

‘मुझे उम्मीद है कि वह आईपीएल 2024 सीजन में खेलेगा’

सौरव गांगुली ने कहा कि मैं पिछले दिनों वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए बैंगलोर में था. इस दौरान मैं ऋषभ पंत से मिला. वह लगातार पहले से बेहतर हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि वह आईपीएल 2024 सीजन में खेलेगा. वह आत्मविश्वास से भरा नजर आया. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत का फिट होना दिल्ली कैपिटल्स के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि ऋषभ पंत कब तक मैदान पर वापसी करते हैं? लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द मैदान पर दिख सकता है.

ऐसा रहा है ऋषभ पंत का क्रिकेटर करियर

ऋषभ पंत के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 89 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें 34.61 की एवरेज और 147.97 की स्ट्राइक रेट 2838 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत के नाम 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 15 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही ऋषभ पंत भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों के अलावा 30 वनडे और 66 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने क्रमशः 5, 1 और 1 बार शतक लगाने का कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें-

AUS vs NZ: कीवी गेंदबाजों के सामने बिखरी कंगारू टीम, फिर कैमरून ग्रीन ने जड़ा शतक, ऐसा रहा दिन

BCCI Central Contract: ‘कुलदीप यादव बीसीसीआई ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट के हकदार हैं, लेकिन…;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *