Business

Kuldeep Yadav Deserves Grade A Contract Considering His Consistent Performance Childhood Coach IND Vs ENG

Kuldeep Yadav: बुधवार को बीसीसीआई ने अपना सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया. बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुलदीप यादव को ग्रेड बी में शामिल किया गया. लेकिन इससे कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे इत्तेफाफ नहीं रखते. कपिल देव पांडे का मानना है कि कुलदीप यादव ने लगातार इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. लिहाजा, इस खिलाड़ी को बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए का हिस्सा होना चाहिए.

‘कुलदीप यादव वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक…’

कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे ने कहा कि इस वक्त कुलदीप यादव वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. लिहाजा, इस चाइनामैन गेंदबाज को बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए में शामिल करना चाहिए. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि कुलदीप यादव जल्द ग्रेड ए हासिल कर लेंगे. 

इंग्लैंड सीरीज में बल्लेबाजों के लिए आफत बने कुलदीप यादव…

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव लगातार शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं. इससे पहले पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी थी. वनडे वर्ल्ड कप के 11 मैचों में कुलदीप यादव ने 4.45 की इकॉनमी से 15 विकेट झटके. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में कुलदीप यादव ने 22.58 की एवरेज से 12 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस वक्त वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. इसके अलावा टॉम हॉर्टली 20 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं. जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन ने 17-17 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें-

AUS vs NZ: कीवी गेंदबाजों के सामने बिखरी कंगारू टीम, फिर कैमरून ग्रीन ने जड़ा शतक, ऐसा रहा दिन

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा मैच, क्रिस गेल ने बताया क्यों खास होगा मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *