Stock Market Closing with gains nifty closed near 22K Sensex up 336 points
Stock Market Closing: फरवरी का आखिरी ट्रेडिंग सेशन बढ़त पर बंद हुआ है और निफ्टी 22 हजार के पास क्लोज हुआ है. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर ट्रेड क्लोज हुआ है.
कैसी रही क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स 336.33 अंक या 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 72,641 पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21,982 के लेवल पर क्लोज हुआ है.