BCCI: Big action by BCCI, removed Ishan and Shreyas from central contract. Sports Live | BCCI : BCCI का बड़ा एक्शन, Ishan और Shreyas को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाया
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं, कुछ दिन पहले, दोनों खिलाडियों ने विभिन्न कारणों से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने से मन कर दिया था, और तब से ये दोनों खिलाडी BCCI की नज़र में आगए थे, ईशान कथित तौर पर आगामी IPL 2024 से पहले अपनी तकनीक पर काम कर रहे हैं। वहीं, अय्यर मामूली पीठ दर्द से पीड़ित हैं। हम सब जनते हैं की इस वक़्त भारत बनाम इंग्लैंड का मुक़ाबला खेला जा रहा है इसी बीच BCCI ने बड़ा फैसला किया है ! हुआ ये की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर साल कई खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान करता है, जिसको 4 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाता है. इसमें सबसे ऊपर A प्लस कैटेगरी है, जिसमें सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलती है, जो सबसे अहम हैं और तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलते हैं