Business

Bitcoin records biggest rally in more than 2 years inches closer to fresh all time high

सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. कल बुधवार को लगातार पांचवें दिन बिटकॉइन के भाव में तेजी दर्ज की गई. सिर्फ इस महीने इसके भाव में अब तक करीब 50 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. यह कई सालों में बिटकॉइन की सबसे शानदार रैली है.

अभी इतना है एक बिटकॉइन का भाव

बुधवार को बिटकॉइन में 4.1 फीसदी की तेजी आई और यह 59,053 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. मतलब एक बार फिर से बिटकॉइन का भाव 60 हजार डॉलर के स्तर के करीब जा पहुंचा है. भारतीय करेंसी में बिटकॉइन की एक यूनिट की मौजूदा कीमत 52.55 लाख रुपये के करीब चल रही है. शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में इस क्रिप्टोकरेंसी के भाव में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

दो साल बाद निकला 61 हजार के पार

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि बुधवार के कारोबार में लंदन बाजार में बिटकॉइन 61,360 डॉलर प्रति यूनिट के उच्च स्तर तक गया था. इस तरह देखें तो बिटकॉइन दो साल से ज्यादा समय के बाद पहली बार 60 हजार डॉलर प्रति यूनिट के स्तर को न सिर्फ पार करने में सफल हुआ है, बल्कि नया रिकॉर्ड हाई लेवल बनाने के भी करीब पहुंच गया है. बिटकॉइन का ऑल टाइम हाई लेवल 68,991 डॉलर प्रति यूनिट का है, जो उसने नवंबर 2021 में हासिल किया था.

अक्टूबर 2021 के बाद सबसे तेज रैली

दरअसल बिटकॉइन को अमेरिका में ईटीएफ लॉन्च होने के बाद लगातार सपोर्ट मिल रहा है. अमेरिकी नियामक ने पिछले महीने ही पहले बिटकॉइन ईटीएफ की मंजूरी दी. उसके बाद सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के भाव में लगातार तेजी आ रही है. सिर्फ फरवरी महीने के दौरान बिटकॉइन की कीमत में अब तक 48.68 फीसदी की तेजी आ चुकी है, जो अक्टूबर 2021 के बाद बिटकॉइन की सबसे शानदार रैली है.

इस नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है भाव

बिटकॉइन को halving इवेंट से भी मदद मिल रही है. चार साल में एक बार आने वाला यह इवेंट अप्रैल में है. इस इवेंट के बाद बिटकॉइन की नई यूनिट की सप्लाई कम हो जाती है. एनालिस्ट का मानना है कि सप्लाई कम होने के स्पेकुलेशन से बिटकॉइन के भाव में तेजी आ रही है. ईटीएफ समेत अन्य हालिया इवेंट बिटकॉइन की स्पेकुलेटिव डिमांड को भी तेज कर रहे हैं. बाजार का अनुमान है कि अप्रैल आते-आते बिटकॉइन का भाव 70 हजार डॉलर प्रति यूनिट के पार नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें: नौकरी रेगुलर या कॉन्ट्रैक्चुअल, हर महिला कर्मचारियों को मिलेगी मैटरनिटी लीव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *