Stock Market Opening Today showing slow trade Sensex decline and open 72220 level
Stock Market Opening: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखी गई है और सेंसेक्स- निफ्टी की ओपनिंग लाल निशान में हुई है. बीएसई सेंसेक्स 72,220 पर खुला है जबकि निफ्टी 21,935 पर ओपन हो पाया है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 84.31 अंकों की गिरावट के साथ 72,220 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 15.95 अंक गिरकर 21,935 के लेवल पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में बढ़त देखी गई है और 11 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.20 फीसदी चढ़ा है और मारुति 0.99 फीसदी चढ़ा है. टाइटन 0.60 फीसदी तो विप्रो 0.54 फीसदी ऊपर है. एमएंडएम में 0.42 फीसदी की मजबूती बनी हुई है. टॉप लूजर्स में पावरग्रिड आज फिर 1 फीसदी नीचे है और एक्सिस बैंक में 0.80 फीसदी की गिरावट है. कोटक महिंद्रा बैंक भी 0.80 फीसदी और एचयूएल 0.72 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Medicine Rate: बुखार, इन्फेक्शन, कॉलेस्ट्रॉल, शुगर समेत 100 दवाएं होंगी सस्ती-सरकार ने दी बड़ी राहत