Business

BCCI Central Contract List Virat Kohli Rohit Sharma Here Know Complete Details Sports News

BCCI Central Contract & Salary: बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कुल 40 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. ऐसा कहा जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने की वजह से बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर एक्शन लिया है. इससे पहले पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अय्यर ग्रेड बी और ईशान सी में थे.

इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में क्या है स्पेशल?

इसके अलावा बीसीसीआई के इस नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की खास बात है फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट… इससे पहले बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अलग फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट नहीं था. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अंजिक्य रहाणे के अलावा शिखर धवन, उमेश यादव और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है.

किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में मिली जगह 

बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा को ग्रेड ए प्लस में रखा गया है. जबकि आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को ग्रेड ए में जगह मिली है. सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल को ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट मिला है. हालांकि, इससे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ग्रेड ए में थे, लेकिन अब इस खिलाड़ी को ग्रेड बी में शामिल किया गया है. दरअसल, ऋषभ पंत हादसे के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. यह विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे वक्त से मैदान पर नहीं दिखा है. लिहाजा, अब बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नुकसान हुआ है.

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार को ग्रेड सी में जगह मिली है.

किस ग्रेड के खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलेगी?

बताते चलें कि प्लस ए कैटेगरी के खिलाड़ियों को सलाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. इस तरह रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा को को सलाना 7 करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को सलाना 5 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस कैटेगरी में आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या हैं. जबकि ग्रेड बी के खिलाड़ियों को सलाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं. ग्रेड बी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल हैं. इसके अलावा ग्रेड सी खिलाड़ियों को सलाना 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. इन कैटेगरी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार जैसे नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

WPL Points Table 2024: पॉइंट्स टेबल में RCB का टॉप पर कब्जा, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम

T20I Fastest Century: नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने जड़ा सबसे तेज़ शतक, रोहित-मिलर समेत तमाम दिग्गजों को पछाड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *