IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में फंसी, 500 से ज्यादा रन बनाने वाला ओपनर चोटिल हुआ
<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर डेवोन कॉन्वे का आईपीएल के 17वें सीजन में खेलना तय नहीं है. कॉन्वे चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. टी20 सीरीज के दौरान कॉन्वे चोटिल हुए थे और रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि उनकी चोट गंभीर है. अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि कॉन्वे को मैदान पर वापसी करने में कितना वक्त लगेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए कॉन्वे के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. हेनरी निकोल्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी गई है. हालांकि प्लेइंग 11 में निकोल्स का खेलना तय नहीं है. विल यंग पहले टेस्ट में ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. लेकिन कॉन्वे की चोट से चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ना तय है. कॉन्वे की रिकवरी को लेकर रिपोर्ट्स सामने आने के बाद ही मालूम चल पाएगा कि वो इस साल आईपीएळ में खेलते हुए नज़र आएंगे या नहीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएसके लिए मुश्किल बढ़ी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कॉन्वे की चोट से न्यूजीलैंड की मुश्किल बढ़ गई है. न्यूजीलैंड के कोच ने कहा, ”डेवोन का अहम मुकाबले से पहले चोटिल होना हमारे लिए बड़ा झटका है. कॉन्वे क्लास प्लेयर हैं. टॉप ऑर्डर में हमें कॉन्वे की कमी खलने वाली है. कॉन्वे इस सीरीज से पहले अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे. लेकिन अब वो चोटिल हो गए हैं.”</p>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल कॉन्वे ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. कॉन्वे ने पिछले सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए और इसी वजह सीएसके रिकॉर्ड 5वां खिताब जीतने में कामयाब रही. अब सीएसके की नज़र छठा खिताब जीतने पर है. चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 17 में पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ 22 मार्च से खेलना है.</p>