Business

पिछले 25 साल में बदल गई है टीम इंडिया, टेस्ट में टक्कर देने वाला कोई नहीं

<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: टेस्ट फॉर्मेट में बीते 25 साल में टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से शुरू होने जा रहे धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है. अगर टीम इंडिया धर्मशाला में जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की 178वीं जीत होगी. धर्मशाला में टीम इंडिया 578वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि टेस्ट मैचों में टीम इंडिया 2000 के बाद ही आगे बढ़ी है. 200 तक टीम इंडिया का टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद ही बुरा था. टीम इंडिया के हिस्से 200 तक टेस्ट मैचों में 112 हार आई थी. 2000 तक टीम इंडिया को महज 61 मैचों में जीत मिली. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में बहुत बेहतरीन खेल दिखाया. अब टीम इंडिया के हिस्से टेस्ट मैचों 177 जीत हैं. इंडिया को टेस्ट मैचों में 178 हार का सामना करना पड़ा है. 222 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि कैसे पिछले 25 साल में इंडिया ने जबरदस्त सुधार दिखाया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>12 साल से घर में नहीं हारी टीम इंडिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं इंडिया ने 2012 के बाद से घर में कोई सीरीज नहीं गंवाई है. 2012 में आखिरी बार टीम इंडिया को इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर हराया था. लेकिन इसके बाद भारत को घर में अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है. इस दौरान टीम इंडिया ने दो बार ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भी घर में मात दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के नहीं होने के बावजूद टीम इंडिया का विजय रथ कायम रहा. पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार तीन टेस्ट जीत लिए. धर्मशाला टेस्ट से पहले ही इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *