Noida Authority To Start Registries Of 13600 Flats From First March 2024 After Developers Clear Dues
Noida Homebuyers: नोएडा में लंबे समय से अपने आशियाने की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. नोएडा अथॉरिटी ने 35 अटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के 13,600 फ्लैट्स की रजिस्ट्री करने की मंजूरी दे दी है. इन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के डेवलपर्स ने नोएडा अथॉरिटी को लिखित में ये भरोसा दिया है कि वे जमीन के बकाये रकम का भुगतान करेंगे. इसके बाद अथॉरिटी ने रजिस्ट्री की इजाजत देने का फैसला किया है.
डेवलपर्स जमा करायेंगे रकम
35 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फ्लैट्स की रजिस्ट्री की मंजूरी के लिए हेवलपर्स ने 552 करोड़ रुपये भुगतान करने का भरोसा दिया है जो कि कुल बकाये रकम 2000 करोड़ रुपये का 25 फीसदी है. 12 डेवलपर्स ने पहले ही अथॉरिटी के पास रकम जमा करा दिया है जिसके बाद 1200 फ्लैट्स के रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो चुका है. 57 में से 35 डेवलपर्स ने जमीन के बकाये के भुगतान करने पर अपनी सहमति दी है. नोएडा अथॉरिटी ने 35 प्रोजेक्ट्स में 3200 फ्लैट्स के फिलहाल रजिस्ट्री पर अपनी मुहर लगा दी है.
योगी सरकार के इस कदम से रजिस्ट्री का रास्ता साफ
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिसंबर 2023 में नोएडा – ग्रेटर नोएडा में अटके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और रजिस्ट्री से जुड़ी पॉलिसी पर अपनी मुहर लगाई थी. इसी पॉलिसी के तहत 25 फीसदी बकाये रकम के भुगतान के बाद ही रजिस्ट्री की इजाजत दे रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने डेवलपर्स को राहत देते हुए ये फैसला लिया था कि कोविड के दो वर्ष और कोर्ट के आदेश के चलते कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक की अवधि के लिए बिल्डर्स पर लगाए गए ब्याज पर छूट दी जाएगी. सभी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के बकाये रकम का भुगतान जैसे जैसे डेवलपर्स करेंगे अथॉरिटी रजिस्ट्री की इजाजत देता रहेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा अथॉरिटी से रजिस्ट्री और पजेशन के काम को पूरा करने का आदेश दिया है जिससे होमबायर्स को परेशानी ना उठाना पड़े.
इन सोसाइटी के फ्लैट्स की रजिस्ट्री पहले
नोएडा अथॉरिटी ने हाउसिंग सोसाइटी में ही रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाएगा जिससे होमबायर्स को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. पहला कैंप एक मार्च 2024 को सेक्टर 77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी के कम्यूनिटी हाल में लगने जा रहा है. जिस सोसाइटी में रजिस्ट्री शुरू हो रहा उसमें सेक्टर 9बी स्थित ओमैक्स बिल्डवेल, सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क, सेक्टर 61 स्थिक प्रतीक फीडोरा, सेक्टर 75 स्थित एपेक्स ड्रीम होम्स, सेक्टर 144 स्थित गुलशन होम्स और गुलशन बोटैनिया, सेक्टर 108 स्थित डिवाइन मीडॉज, सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवेन्यू, सेक्टर 77 में एलिट होम्स, सेक्टर 78 स्थित मागुन मॉर्डन और सनशाइन हीलीयॉस, सेक्टर 107 स्थित सनवर्ल्ड, सेक्टर 104 स्थित एटीएस टाउनशिप शामिल है.
ये भी पढ़ें
Railways Ticket Prices: रेलवे ने दी जनता को बड़ी राहत, आधे कर दिए टिकट के रेट