Business

श्रेयस अय्यर पर हुआ रोहित शर्मा की फटकार का असर, एक और यू-टर्न मारा

<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक और यू-टर्न लिया है. श्रेयस अय्यर अब रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई की ओर खेलते हुए नज़र आएंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी है कि श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. हालांकि इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच के लिए श्रेयस अय्यर ने खुद को फिट नहीं बताया था. हालांकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने साफ कर दिया था कि अय्यर खेलने के लिए फिट हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">2 मार्च से शुरू होने जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई की टक्कर तमिलनाडु के साथ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में एमसीए के हवाले से कहा गया है, ”श्रेयस अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि वह पुरी तरह से फिट हैं और वह सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अय्यर को लेकर खड़ा हुआ विवाद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी. लेकिन दो टेस्ट में अय्यर एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए. अय्यर ने पहले दो टेस्ट में 35, 13, 27 और 29 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद अय्यर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि ये खबरें भी आईं कि अय्यर चोटिल होने की वजह से बाहर हुए हैं. लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि अय्यर पूरी तरह से फिट थे और उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अय्यर के रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर विवाद भी खड़ा हुआ. बीसीसीआई ने साफ किया है कि जो भी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलनी पड़ेगी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी चेतावनी दी है कि जो खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट को गंभीरता से नहीं लेते हैं उनके लिए भविष्य में कोई जगह नहीं होगी. बीसीसीआई और रोहित शर्मा की रवैए को देखते हुए ही माना जा सकता है अय्यर ने एक फिर से यू-टर्न लिया है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *