Indian Stock Market Closes In Green Due To Buying In Auto IT Stocks Smallcap Stocks Saw Buying
Stock Market Closing On 27 February 2024: मंगलवार का कारोबारी हमेशा की तरह भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगल साबित हुआ है. सुबह लाल निशान में खुलने के बाद निचले लेवल पर खरीदारी लौटने के बाद बाजार में शानदार तेजी लौटी. ऑटो और आईटी स्टॉक्स के नेतृत्व में बाजार में ये तेजी लौटी है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 305 अंकों के उछाल के साथ 73,000 के ऊपर 73,095 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72 अंकों के उछाल के साथ 22,193 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंफ्रा हेल्थकेयर, बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि ऑयल एंड गैस, एनर्जी, मीडिया सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज के ट्रेड में मिडकैप स्टॉक्स में बिकवाली के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स गिरकर क्लोज हुआ है जबकि स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयर तेजी के साथ जबकि 7 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 29 शेयर तेजी के साथ और 21 गिरावट के साथ बंद हुए.
मार्केट वैल्यू फिसला
मंगलवार के सेशन में भारतीय बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि बाजार के मार्केट कैप में पिछले सेशन के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 391.97 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 392.05 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 8000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.