Business

विवेक ओबेरॉय भी सुशांत सिंह की तरह मौत को लगाने चाहते थे गले, डार्क फेस पर छलका दर्द – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
विवेक ओबेरॉय ने डार्क फेस पर बयां किया दर्द

विवेक ओबेरॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करते ही अपने शानदार काम से सभी का दिल जीत लिया था तो ऐसे में उनका सुपरस्टार बनना तय था। एक्टर विवेक ओबेरॉय की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती थीं। चाहे वह शाद अली की ‘साथिया’ हो या मणिरत्नम की ‘युवा’ इन फिल्मों से एक अलग पहचान बना ली। हालांकि, कुछ समय बाद उनके करियर मैं उन्हें संघर्षों का सामना करना पड़ा था, लेकिन चुनौतियों के बावजूद उन्होंने वापसी की। हाल ही में एक इंटरव्यू में, विवेक ओबेरॉय ने अपनी मेंटल हेल्थ के साथ अपने संघर्ष के बारे में बात की और सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले समय को भी याद किया।

विवेक ओबेरॉय का डार्क फेस पर छलका दर्द

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बात करते हुए, विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया, ‘मैं सुशांत से मिला हूं, उनके साथ बातचीत की है वह बहुत प्यारा लड़का था और हमने एक बहुत अच्छे एक्टर को खो दिया है यह बेहद दुखद था। अगर मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं तो जीवन में आपको डार्क फेस में कब पहुंच जाते हैं पता भी नहीं चलता है। खासकर जब पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक ही समय सब कुछ गलत होने लगे। मैं खुद डार्क फेस से निकला हूं ऐसा नहीं है कि मैंने उन चीजों के बारे में नहीं सोचा जो सुशांत ने किया है।

सुशांत की तरह सोचने लगे थे विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा, ‘अंतिम संस्कार में 20 लोग थे। मैं उनमें से एक था। उस बारिश में मैंने एक पिता को टूटा हुआ देखा और उनके शरीर को देखकर मेरे मन में केवल एक ही विचार आया दोस्त, अगर तुमने यह सब देखा होता कि कितना दुखद है उन लोगों के लिए जो तुम से प्यार करते हैं, तो तुम क्या करते? मैंने यह कदम नहीं उठाया है। सोचो जो लोग तुमसे सच्चा प्यार करते हैं, उन्हें कितना दुख और दर्द होता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास परिवार है जो मुझे हर खुशी के पलों में बांधे रखता है। ये सब घर आकर सोचने लगा, मैं फर्श पर बैठ गया… एक बच्चे की तरह अपना सिर अपनी मां की गोद में रखा और रोते हुए सोचा कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है?’

विवेक ओबेरॉय का वर्कफ्रंट

एक्टर विवेक ओबेरॉय को हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था। वेब सीरीज से रोहित शेट्टी ने ओटीटी डेब्यू किया है। इसमें शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, ईशा तलवार जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें:

शाहरुख खान की ‘कभी हां कभी न’ के पूरे हुए 30 साल, इस दिवंगत डायरेक्टर को याद कर हुए इमोशनल

आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को हुए दो साल, मेकर्स ने ऐसे बनाया जश्न

करीना कपूर ने मेंटल हेल्थ को लेकर किया खुलासा, कहा- ‘परिवार संग खुश होना…’

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *