Business

Ravichandran Ashwin Should Be Captain Of Team India In Dharamsala Test Why Did Sunil Gavaskar Make This Demand IND Vs ENG 5th Test

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान हों. बता दें कि अभी भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया की जीत पक्की दिख रही है. भारत अगर रांची टेस्ट जीत लेता तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. 

अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अगुवाई करने का मौका देना चाहिए, जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा. अश्विन अभी रांची में अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

37 साल के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35वीं बार यह कारनामा किया. वह इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज भी बन चुके हैं. वहीं वह अब भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं.  

सुनील गावस्कर ने जियो सिनेमा पर अश्विन से बात करते हुए कहा, “भारत कल (सोमवार) जीत हासिल कर लेगा और इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी. मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगवाई करने का मौका देगा. आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा.”

अश्विन ने इसके जवाब में कहा कि वह जितने लंबे समय तक टीम में बने रहते हैं उनके लिए उतना ही अच्छा होगा. अश्विन ने कहा, “आप बहुत उदार दिल के हैं सनी भाई. इसके लिए आपका आभार. हालांकि मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं. मैं इस टीम के साथ बिताए गए हर पल का आनंद ले रहा हूं. यह जितना लंबा खिंचेगा उतनी मुझे खुशी होगी.”

यह भी पढ़ें-

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, कुंबले को पीछे छोड़ भारत में सबसे ज्यादा विकेट वाले वाले गेंदबाज बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *