IPO this week 6 new Public Issues and listing of 5 shares scheduled ahead
शेयर बाजार में इस सप्ताह भी आईपीओ की धूम बरकरार रहने वाली है. सप्ताह के दौरान 6 नए आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, जबकि 5 नए शेयरों की बाजार पर लिस्टिंग होने जा रही है. प्रस्तावित आईपीओ से कंपनियां सप्ताह के दौरान 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने वाली हैं.
मेनबोर्ड पर खुलेंगे 3 नए इश्यू
26 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान मेनबोर्ड पर 3 आईपीओ आएंगे. उनमें प्लैटिनम इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स और भारत हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के आईपीओ शामिल हैं. इन तीनों आईपीओ का सम्मिलित साइज 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं एसएमएई सेगमेंट में पूर्वा फ्लेक्सीपैक, ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग और एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट के आईपीओ आ रहे हैं.
एक्सिकॉल टेली सिस्टम्स का आईपीओ
एक्सिकॉल टेली सिस्टम्स का आईपीओ 429 करोड़ रुपये का है. यह आईपीओ 27 फरवरी को खुल रहा है और 29 फरवरी को बंद हो रहा है. आईपीओ में 329 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 70.42 लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135 रुपये से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इसके एक लॉट में 100 शेयर शामिल हैं.
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 27 फरवरी को खुलकर 29 फरवरी को बंद हो रहा है. 235 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है. इसका प्राइस बैंड 162-171 रुपये है. वहीं सप्ताह का सबसे बड़ा आईपीओ भारत हाईवेज इनविट का है, जिसका साइज 2,500 करोड़ रुपये है. आईपीओ 28 फरवरी को खुलेगा और 1 मार्च को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 98-100 रुपये है.
इन पांच शेयरों की होगी लिस्टिंग
एसएमई सेगमेंट में ओवैस मेटल का 40 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 फरवरी को खुलेगा. पूर्वा फ्लेक्सीपैक का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा. उसका साइज भी 40 करोड़ रुपये है. वहीं एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट का 66 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 फरवरी को खुलेगा. सप्ताह के दौरान जुनिपर होटल्स, जीपीटी हेल्थकेयर, डीम रॉल टेक, जेनिथ ड्रग्स और साधव शिपिंग के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: बनने लगा चुनावी माहौल, इस सप्ताह बाजार पर होगा इन फैक्टर्स का असर