Royal Challengers Bangalore Women Vs UP Warriorz WPL 2nd Match Report Here Know Latest Sports News
RCBW vs UPW Match Report: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन के दूसरे मैच में यूपी वारियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. इस बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वारियर्ज को 2 रनों से हरा दिया है. हालांकि, एक वक्त यूपी वारियर्ज की जीत तकरीबन तय नजर आ रही थी. खासकर, तब जब ग्रेस हैरिस और श्वेता सेहरावत बल्लेबाजी कर रही थी. दोनों बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे थे, लेकिन आखिरी ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. यूपी वारियर्ज के सामने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट था. लेकिन यूपी वारियर्ज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 155 रन बना सकी.
ग्रेस हैरिस और श्वेता सेहरावत की शानदार बल्लेबाजी, लेकिन फिर…
हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 157 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्ज की शुरूआत अच्छी नहीं रही. यूपी वारियर्ज को पहला झटका 10 रनों के स्कोर पर लगा. एलिसा हीली महज 5 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गई. वृदां दिनेश और ताहिला मैक्ग्राथ के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन 48 रनों के स्कोर पर वृदां दिनेश आउट हो गईं. 49 रनों के स्कोर पर यूपी वारियर्ज को तीसरा झटका लगा. ताहिला मैक्ग्राथ 22 रन बनाकर शोभना आशा का शिकार बनी. लेकिन इसके बाद ग्रेस हैरिस और श्वेता सेहरावत के बीच शानदार साझेदारी हुई. ग्रेस हैरिस ने 23 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. जबकि श्वेता सेहरावत ने 25 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. लिहाजा, यूपी वारियर्ज को हार का सामना करना पड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शोभना आशा सबसे कामयाब गेंदबाज रही. शोभना आशा ने यूपी वारियर्ज के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. सोफी मोलेनेक्स और जॉर्जिया वेयरहम को 1-1 कामयाबी मिली.
ऋचा घोष और मेघना की तूफानी पारी
इससे पहले यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रनों का स्कोर बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एस. मेघना ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, ऋचा घोष ने 37 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए. यूपी वारियर्ज के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा ग्रेस हैरिस, ताहिला मैक्ग्राथ, एस्केलनटन और दीप्ति शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Watch: हार्दिक पांड्या की आईपीएल शूट का ‘लीक’ वीडियो हुआ वायरल, तो सोशल मीडिया पर क्या कह रहे फैंस?