Huge Uproar In Pakistan Super League Hawk Eye Made Such A Mistake It Had To Apologize Latest Sports News
PSL Viral: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडियेटर्स टीमें आमने-सामने थी. लेकिन इस मैच में भारी बवाल देखने को मिला. इस बवाल का कारण बना हॉक-आई… दरअसल, क्वेटा ग्लेडियेटर्स की पारी का 11वां ओवर चल रहा था. गेंदबाजी कर रहे थे आगा सलमान. इस ओवर की आखिरी गेंद पर क्वेटा ग्लेडियेटर्स के कप्तान रूसो ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन चूक गए, गेंद पैड पर लगी थी, लिहाजा अंपायर अलीम डार ने आउट करार दिया.
क्या है बवाल से जुड़ा पूरा माजरा?
इसके बाद बल्लेबाज रूसो ने रिव्यू लिया. इस रिव्यू में साफ हो गया कि इंपैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर था. यानी, मैदानी अंपायर का फैसला गलत था. बहरहाल, ऑनफील्ड कॉल को बदल दिया गया, लेकिन बाद में पता चला कि गलत बॉल-ट्रैकिंग डेटा दिखाया गया था, जिससे गलत फैसला लिया गया. इन विवादों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया. जिसमें कहा गया कि हॉक-आई ने स्वीकार किया है कि डीआरएस के लिए आई गेंद को सही ढंग से ट्रैक किया था, जिसमें अंपायर के कॉल के रूप में प्रभाव और हिटिंग के रूप में विकेट दिखाए गए थे. यानी, इस तरह गलती को स्वीकार किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग की खूब फजीहत हो रही है.
‘इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में ऐसी गलतियां ठीक नहीं…’
वहीं, इस मैच के बाद इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टेक्नोलॉजी पर हार का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि इस हार के लिए टेक्नोलॉजी जिम्मेदार थी. रिव्यू के लिए एक अलग गेंद दिखाई गई, बतौर लेग स्पिनर मैंने 4 ओवर फेंके, यह ज्यादा टर्न नहीं कर रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में ऐसी गलतियां ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Watch: हार्दिक पांड्या की आईपीएल शूट का ‘लीक’ वीडियो हुआ वायरल, तो सोशल मीडिया पर क्या कह रहे फैंस?