Business

Devon Conway Thumb Fracture Ahead Of IPL 2024 Cause Trouble For CSK

Devon Conway: IPL 2024 के ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लग सकता है. सीएसके के सलामी बल्लेबाज डिवोन कॉनवे चोटिल हो गए हैं. वह अपना अंगूठा तुड़वा बैठे हैं. चोट इतनी गंभीर है कि वह आगामी ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट स्क्वाड से भी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में एक महीने के अंदर शुरू होने वाले आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में कॉनवे के चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहने पर शंका के बादल मंडराने लगे हैं.

IPL 2024 की शुरुआत में अब एक महीना भी बाकी नहीं रह गया है. 22 मार्च को नए सीजन की शुरुआत होनी है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का ही है. वह ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से टकराएगी. इस मुकाबले में डिवोन उपलब्ध रहेंगे या नहीं यह उनकी रिकवरी पर ही निर्भर करेगा.

विकेटकीपिंग के दौरान लगी चोट
न्यूजीलैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोट लगी थी. मैच के दूसरे ओवर में ही एडम मिल्ने की एक गेंद को विकेट के पीछे पकड़ने के दौरान वह अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ही जाना पड़ा था. वह बाद में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर पाए थे. अब न्यूजीलैंड से यह खबर है कि कॉनवे की चोट थोड़ी गंभीर है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला नहीं खेलेंगे. उनके टेस्ट सीरीज से भी बाहर होने के आसार हैं.

कॉनवे की एक्स-रे रिपोर्ट में सामने आया कि उनका बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर आया है. वह जल्द ही स्पेशलिस्ट से इस बारें में कंसल्ट करने के बाद ही आगे क्रिकेट में वापसी करेंगे. वैसे न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड को कॉनवे के जल्द ही ठीक होने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें…

IPL 2024: दिल्ली का होम ग्राउंड वाइजैग, 10 शहर और 21 मैच…जानिए आईपीएल 2024 के शेड्यूल में क्या है खास; जानें सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *