Byju Raveendran and his family removed from byjus by shareholders
Byju Trouble: कर्ज के बोझ तले दबी एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) से आखिरकार फाउंडर और सीईओ बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) को हटा दिया गया है. कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने शुक्रवार को बायजू रविंद्रन के अलावा उनके परिवार के सदस्यों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. बायजू रविंद्रन के परिवार ने इस वोटिंग को अवैध बताया है.
कंपनी की ईजीएम में लिया गया फैसला
पीटीआई ने बायजू की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स प्रोसस (Prosus) के हवाले से बताया कि बायजू रविंद्रन और उनके परिवार को कंपनी को गलत तरीके से चलाने के चलते हटाया गया है. यह फैसला कंपनी की ईजीएम (Extraordinary General Meeting) में लिया गया. इस बैठक में बायजू रविंद्रन और उनका परिवार शामिल नहीं हुआ था. उन्होंने ईजीएम को अवैध करार दिया है.
ये भी पढ़ें
Paytm Crisis: यूपीआई पेमेंट्स के लिए पेटीएम के प्रस्ताव पर विचार करे एनपीसीआई, आरबीआई के निर्देश