Business

Ideas of India 2024 rajesh kumar agrahari and atul saraf said that never compromise on quality of the product

Ideas of India 2024: अगर युवाओं को अच्छे से कारोबार करना है तो कभी भी प्रोडक्ट की क्वालिटी से समझौता न करें. साथ ही बिजनेस करने के लिए आपका किसी अमीर परिवार से होना जरूरी नहीं है. कोई भी आदमी अपनी मेहनत और ईमानदारी से जीरो से हीरो तक का सफर आसानी से तय कर सकता है. यह सीख दी है राजेश मसाले (Rajesh Masale) के फाउंडर राजेश कुमार अग्रहरि (Rajesh Kumar Agrahari) ने. वह एबीपी नेटवर्क द्वारा मुंबई में आयोजित कार्यक्रम आईडियाज ऑफ इंडिया 2024 (Ideas of India 2024) को संबोधित कर रहे थे.

देसी ब्रांड मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहे

आईडियाज ऑफ इंडिया के तीसरे संस्करण में बोलते हुए राजेश कुमार अग्रहरि ने कहा कि देसी ब्रांड मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी कंपनी ने कभी भी क्वालिटी से समझौता नहीं किया. हमने हमेशा कस्टमर को बेहतर प्रोडक्ट देने की कोशिश की. यही वजह है कि आज राजेश मसाले घर-घर में पहचान बना चुका है. अग्रहरि ने राजेश मसाला की स्थापना 1997 में उत्तर प्रदेश से की थी. अब यह कंपनी भारतीय उपमहाद्वीप में मसालों की सप्लाई करती है. 

प्रॉफिट और स्थितियां बदलेंगे, मूल्य नहीं बदलना चाहिए 

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स (Aisshpra Gems & Jewels) के चेयरमैन अतुल सर्राफ (Atul Saraf) ने राजेश कुमार अग्रहरि की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बिजनेस करते हुए हमें अपने मूल्यों से समझौता नहीं करना चाहिए. आपका प्रॉफिट और स्थितियां कभी भी बदल सकती हैं. मगर, कंपनी के मूल्य हर समय एक जैसे ही रहने चाहिए. अतुल सर्राफ ने ऐश्प्रा ग्रुप (Aisshpra Group) को उत्तर प्रदेश से शुरू किया था. ज्वेलरी बिजनेस में सफलता के बाद उन्होंने रियल एस्टेट में कदम रखा था. 

दो दिन चलेगा आईडियाज ऑफ इंडिया सम्मलेन

आईडियाज ऑफ इंडिया 2024 सम्मलेन 23 से 24 फरवरी तक आयोजित होगा. देश में आयोजित होने जा रहे आम चुनाव से पहले इस कार्यक्रम में ‘द पीपुल्स अजेंडा’ थीम पर बात की जा रही है. इस महत्वपूर्ण मंच पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां भारत के महत्वपूर्ण राजनीतिक परिदृश्य के जटिल पहलुओं पर चर्चा करेंगी. इस शिखर सम्मेलन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, किरण राव, इला अरुण और अनन्या बिड़ला समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें 

Retirement Planning: जानिए क्या है रिटायरमेंट का 555 फॉर्मूला, जो आपको बना देगा रईस 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *