Business

Why BCCI Release Only 21 Matches Schedule For IPL 2024 Indian Premier League Know Details

Why IPL 2024 Schedule For 21 Matches: आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है. बीसीसीआई ने 22 फरवरी को शेड्यूल का एलान किया. लेकिन अभी पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, बल्कि शुरुआती 21 मैचों का ही एलान हुआ है. लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा क्यों किया? तो हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिए इसका जवाब देंगे कि क्यों ऐसा कदम उठाया गया. 

दरअसल, इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते टूर्नामेंट के शेड्यूल को दो फेज में जारी किया जाएगा. बाकी मैचों का शेड्यूल चुनाव की तारीखों के बाद जारी किया जाएगा. अभी 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए ही शेड्यूल सामने आया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब चुनाव की तारीख आती है और कब आईपीएल के बाकी मैचों के शेड्यूल का एलान होता है. 

चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगा पहला मुकाबला 

बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. चेन्नई घरेलू मैदान के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी, यानी पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं 7 अप्रैल को डबल हेडर देखने को मिलेगा. पहला मुकाबला दोपहर में 3:30 से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. फिर दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. 

इन वेन्यू में खेले जाएंगे 21 मुकाबले

आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मुकाबले चेन्नई, मोहाली, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, बैंगलोर, लखनऊ, विशाखापटनम, हैदराबाद और मुंबई में खेले जाएंगे. 

पिछले सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स बनी थी चैंपियन

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 का खिताब जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए चेन्नई ने फाइनल में हार्दिक पांड्या वाली गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से शिकस्त दी थी. गुजरात को हराकर चेन्नई पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. 2023 में गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चैंपियन थी. 

 

ये भी पढ़ें…

WPL 2024 Opening Ceremony: शाहिद कपूर से लेकर कार्तिक आर्यन तक, WPL ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे बिखेरेंगे जलवा; जानें कहां देख सकेंगे लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *