जडेजा और अश्विन ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका, अक्षर पटेल भी ज्यादा पीछे नहीं
<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्टार क्रिकेटर्स रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल ने जलवा बिखेर रखा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंद के अलावा बल्ले से शानदार खेल दिखाने का इनाम जडेजा, अश्विन और अक्षर को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है. टॉप 4 ऑलराउंडर्स में से तीन पर भारत के खिलाड़ियों ने ही कब्जा जमा रखा है. गेंद से ज्यादा बल्ले से कमाल दिखा रहे रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं. वहीं आर अश्विन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और वो नंबर 4 की पोजिशन पर बने हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">रवींद्र जडेजा हालांकि टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे नज़र आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा 469 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं. आर अश्विन 330 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. शाकिब अल हसन हालांकि अश्विन से ज्यादा पीछे नहीं हैं और वह 320 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं. अक्षर पटेल 281 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. करीब 6 महीने से गेंदबाजी नहीं करने का नुकसान बेन स्टोक्स को भुगतना पड़ा है. स्टोक्स अब 280 प्वाइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्पिनर्स का है बोलबाला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कमाल की बात है कि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में स्पिनर्स, तेज गेंदबाजों पर भारी पड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. टॉप 4 पर मौजूद सभी खिलाड़ी स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. स्टोक्स को छोड़कर टॉप 6 में से 5 खिलाड़ी स्पिनर्स ही हैं. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट इन दिनों बल्ले से तो कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, लेकिन भारत के बल्लेबाजों के विकेट उड़ाने का फायदा उन्हें आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में मिला है. जो रूट अब आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में छठे पायदान पर आ गए हैं.</p>