Business

IND Vs ENG 4th Test Ranchi Stats Records Facts Highest Score Most Runs Wickets

Ranchi Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जाना है. जेएसलीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार (23 फरवरी) सुबह 9.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस मैदान पर यह तीसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले हुए दोनों मुकाबलों में यहां भारतीय टीम ने एक जीता है और एक ड्रॉ खेला है. इस मैदान पर रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने पिछले टेस्ट मैचों में बेजोड़ प्रदर्शन किया है.

इस मैदान पर सबसे पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2017 में खेला गया था. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. इसके बाद अक्टूबर 2019 में यहां भारत-दक्षिण अफ्रीका भिड़े. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 202 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी. इन दो टेस्ट मैचों में इस मैदान की अलग-अलग विशेषताएं सामने आई हैं. पहले मुकाबले में यह मैदान जहां पूरी तरह से बल्लेबाजी के मददगार साबित हुआ, वहीं दूसरे मैच में यहां गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली. इस मैदान पर स्पिनर्स और फास्टर्स दोनों के लिए बराबर मदद देखी गई है. इस मैदान से जुड़े कुछ खास आंकड़े…

सर्वोच्च स्कोर: इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम ने ही बनाया है. मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 603 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की थी.
सबसे कम स्कोर: यहां अक्टूबर 2019 में हुए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने महज 133 रन पर समेट दिया था.
सबसे ज्यादा रन: रोहित शर्मा यहां टॉप पर हैं. उन्होंने इस मैदान पर एक ही पारी में 212 रन जड़ डाले थे. पुजारा ने यहां दो मैचों में 202 रन बनाए हैं.
सर्वश्रेष्ठ पारी: अक्टूबर 2019 में रोहित शर्मा ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 212 रन की पारी खेली थी. 
सबसे ज्यादा विकेट: भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा इस मैदान पर 12 विकटों के साथ गेंदबाजी में टॉप पर हैं.
सबसे बड़ी साझेदारी: रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच यहां चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी हुई थी.

यह भी पढ़ें…

IND vs ENG: क्या चौथे टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे बेन स्टोक्स? जानें इंग्लैंड के उप कप्तान ने क्या दिया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *