Gopal Mandal statement regarding Bhagalpur Lok Sabha seat KK Pathak and SP ANN
पटना: बिहार विधानसभा के बाहर जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने गुरुवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया. उन्होंने भागलपुर एसपी के खिलाफ खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि भागलपुर के एसपी दारू और लड़की के शौकीन हैं. भागलपुर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर खुद को प्रत्याशी बताया. भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. टिकट मेरे पॉकेट में है. शाहनवाज को कई बार जिताया लेकिन इस बार मैं लडूंगा. वहीं, केके पाठक को लेकर उन्होंने बताया कि केके पाठक अच्छे व्यक्ति हैं वह काम करते हैं, उन्होंने टीचर को सुधारने का काम किया है, इसलिए केके पाठक बदनाम हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कभी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने BJP-JDU पर बोला हमला, कहा- ‘भगवा पार्टी अब डस्टबिन हो गई, कूड़े नेताओं को…’