Sachin Tendulkar On Kashmir Willow Bat Photo Goes Viral On Social Media Here Know Latest Sports News
Sachin Tendulkar Viral: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक पोस्ट सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मास्टर ब्लास्टर ने अपने पोस्ट में कश्मीर विल्लो बैट का वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर विल्लो बैट से जुड़ी यादों को साझा किया है. सचिन तेंदुलकर ने कैप्शन में लिखा है मेरी बहन ने जो पहला बैट मुझे दिया था, उस कश्मीर विल्लो कंपनी का था. अब मैं यहां हूं तो कश्मीर विल्लो को तो मिलना बनता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मास्टर ब्लास्टर का वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर कश्मीर विल्लो बैट और गेंद के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
The first bat given to me was by my sister and it was a Kashmir willow bat. Ab main yahan hoon to Kashmir willow ko to milna banta hai! 🏏
P.S: An interesting fact; some of my favourite bats had only about 5-6 grains. How many grains do your bats have? pic.twitter.com/SMI7bFevCW
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 21, 2024
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज हैं सचिन तेंदुलकर!
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस बल्लेबाज ने साल 1989 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं, मास्टर ब्लास्टर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2013 में खेला.
ये भी पढ़ें-