Business

NZ Vs AUS 1st T20I Scorecard Highlights Australia Beat New Zealand In Wellington

NZ vs AUS T20I: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ. बुधवार (21 फरवरी) को वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में रोमांच की हदें पार हो गई. यहां दोनों ही टीमों ने 200+ स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 215 रन जड़े तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी लक्ष्य हासिल करने में पूरी ताकत झोंक दी. मैच की रोचकता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन की दरकार थी, जिसे टिम डेविड ने चौका जड़कर पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीता.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी बल्लेबाजों ने यहां दमदार आगाज किया और शुरुआती 5 ओवर में ही स्कोर 60 पर पहुंच गया. 61 रन के कुल योग पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर फिन एलन (32) आउट हुए. इसके बाद डेवोन कॉनवे ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर 64 गेंद पर 113 रन की साझेदारी की. 174 के कुल योग पर रचिन रविंद्र (68) और डेवोन कॉनवे (63) बैक टू बैक गेंदों पर आउट हो गए. आखिरी में ग्लेन फिलिप्स (19) और मार्क चैपमैन (18) ने भी 23 गेंद पर ताबड़तोड़ 41 रन जड़ते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर निर्धारित ओवरों में 215/3 पर पहुंचा दिया.  

मिचेल मार्श की कप्तानी पारी
216 रन के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने भी दमदार अंदाज में किया. ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत की लेकिन हेड जल्द ही 15 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके कुछ देर बाद डेविड वॉर्नर भी 20 गेंद पर 32 रन बनाकर चलते बने. यहां से कप्तान मिचेल मार्श ने पैर जमाया और 44 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी खेलते हुए कंगारू टीम को जीत दिलाई. मार्श ने सबसे पहले वॉर्नर के साथ 40 रन की साझेदारी की. फिर तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल (25) के साथ 42 रन जोड़े. इसके बाद चौथे विकेट के लिए जोश इंग्लिश (20) के साथ भी उन्होंने 61 रन की साझेदारी की. आखिरी में टिम डेविड (31) के साथ मिलकर उन्होंने कंगारू टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें…

IND Vs ENG: इंग्लैंड को हार के बावजूद बैजबाल क्यों नहीं छोड़ना चाहिए? इस दिग्गज ने बताई वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *