Anushka Sharma Virat Kohli Baby Akaay Fake Social Media Accounts Know Details
Virat Anushka Baby Boy Akaay: विराट कोहली दूसरी बार पिता बने. इस बार उनके पर बेबी बॉय ने जन्म लिया. भारतीय क्रिकेटर ने बीते मंगलवार (20 फरवरी) बेटे के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की. विराट ने बताया कि 15 फरवरी को उनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने ‘अकाय’ रखा. इधर कोहली ने खुशखबरी साझा की तो दूसरी तरफ लोगों ने घटिया हरकत करते हुए सोशल मीडिया पर ‘अकाय’ नाम के फर्जी अकाउंट बनाने शुरू कर दिए.
विराट के दोबारा पिता बनने की जानकारी मिलते ही लोगों ने इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट पर ‘अकाय कोहली’ जैसे नाम के फेक अकाउंट्स बनाने शुरू कर दिए. लोगों ने इन अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें लगाईं. सोशल मीडिया पर एक या दो अकाउंट्स नहीं बने, बल्कि मानिए फर्जी अकाउंट्स की बाढ़ आ गई.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 20, 2024
विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी जानकारी
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने-अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “बहुत खुशी और हमारे प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेबी बॉय ‘अकाय’ और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया.”
इंग्लैंड सीरीज़ से दूर हैं विराट
भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. विराट ने निजी कारणों के चलते बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. अब उनके निजी कारणों का खुलासा हो गया.
गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीन मैच के बाद टीम इंडिया 2-1 से लीड कर रही है. अब चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें…