IND vs ENG Last chance for rajat patidar to prove himself after kl rahul ruled out from ranchi test
Last Chance for Rajat Patidar: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा अबतक भारी नजर आया है और टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में होना है. इस टेस्ट से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं. दरअसल, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया है. जबकि केएल राहुल चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और वह भी इस टेस्ट में भाग नहीं ले पाएंगे. केएल राहुल का चौथे टेस्ट से बाहर होना रजत पाटीदार के लिए वरदान से कम नहीं है.
रजत पाटीदार के लिए रांची आखिरी मौका
केएल राहुल अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. इसी चोट के कारण उन्हें रांची में होने वाले चौथे टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा है. उनका बाहर रहना रजत पाटीदार के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, डेब्यू के बाद अब तक 2 टेस्ट की चार पारियों में फ्लॉप रहे रजत के पास रांची टेस्ट में खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा. उनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. ऐसे में वह रांची के मैदान पर बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
कैसा रहा है रजत पाटीदार का प्रदर्शन
रजत पाटीदार को विशाखपट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि वह अब तक 2 टेस्ट की चार पारियों में बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. रजत ने विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में 32 और 9 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद उम्मीद थी कि वह राजकोट में बल्ले से धमाका करेंगे. हालांकि यहां भी रजत फेल नजर आए और पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 0 रन पर आउट हुए. ऐसे में पाटीदार अपने इस खराब फॉर्म को भुलकर बल्ले से कमाल करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के घर फिर गूंजी किलकारियां, अनुष्का ने बेटे को दिया जन्म