Business

Onion Price Hike: प्याज की कीमतों में 40% उछाल के बाद सरकार ने दी सफाई, प्याज के निर्यात पर बैन रहेगा जारी

Onion Export Ban Update: सरकार ने साफ कर दिया है कि 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक जारी रहेगी. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि प्याज के एक्सपोर्ट पर लगी रोक को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर लगी रोक जारी है और उसके स्टेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

सस्ती प्याज उपलब्ध कराना है प्राथमिकता 

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘ प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है. यह जारी है। मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता घरेलू उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना है. रोहित कुमार सिंह ने कहा, प्याज के निर्यात पर बैन पहले से घोषित समय सीमा 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा. सरकार की कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिशें जारी है. सरकार ने 8 दिसंबर 2023 को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *