Mike Hesson Big Revelation On Yuzvendra Chahal Shock RCB Release IPL 2024 Latest Sports News
Mike Hesson On Yuzvendra Chahal: आईपीएल में युजवेन्द्र चहल लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे. लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युजवेन्द्र चहल को रिटेन नहीं किया. जिसके बाद युजवेन्द्र चहल ऑक्शन का हिस्सा बने. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने युजवेन्द्र चहल को खरीदा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेन्द्र चहल को रिटेन नहीं करने के फैसले पर खूब सवाल उठे. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर युजवेन्द्र चहल को रिटेन क्यों नहीं किया? इस सवाल का जवाब दिया है आरसीबी के पूर्व टीम डायरेक्टर माइक हेसन ने.
‘हम ऑक्शन में युजवेन्द्र चहल को बड़ी राशि देकर खरीदना चाहते थे’
आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 खिलाड़ियों के रिटेन का फैसला किया था. जिसमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज थे. आरसीबी के पूर्व टीम डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा कि हम ऑक्शन में युजवेन्द्र चहल को बड़ी राशि देकर खरीदना चाहते थे. मुझे पता है कि क्योंकि मैं इन सभी प्लानिंग में टीम के साथ था, मुझे याद है कि बाद में जब चहल परेशान थे तो मैंने उन्हें कॉल किया था. उस समय उन्हें नीलामी की डायनामिक्स को समझाने की कोशिश करना बहुत मुश्किल था.
‘युजवेन्द्र चहल रिटेन नहीं होने के बाद उदास थे, मैं उन्हें…’
माइक हेसन कहते हैं कि युजवेन्द्र चहल रिटेन नहीं होने के बाद उदास थे, मैं उन्हें इसके लिए दोष नहीं देता. वह आरसीबी के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक थे. लेकिन मैं सभी को आश्वस्त कर सकता हूं कि वह उन मुद्दों से अच्छी तरह वाकिफ हैं जिनका हम उस वक्त सामना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम नीलामी में चहल और हर्षल पटेल को वापस खरीदना चाहते थे. लेकिन मेगा ऑक्शन होने के कारण हालात मुश्किल होते गए.
ये भी पढ़ें-