Business

Know how to open a minor demat account documents and other things needed for it

Demat Account Rules: शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इकोनॉमी की बढ़ती रफ्तार का लाभ लेने के लिए के लिए हर कोई उत्सुक है. देश में तेजी से बढ़ते डीमैट अकाउंट (Demat Account) भी यही कहानी बयान करते हैं. डीमैट अकाउंट की एक और खास बात है कि इस खाते को खोलने के लिए आपको बालिग होने की कोई जरूरत नहीं है. आप अपने बच्चे के नाम से भी माइनर डीमैट अकाउंट ((Minor Demat Account)) खोल सकते हैं. आइए आपको इस संबंध में सारे नियम कायदों की पूरी जानकारी देते हैं. 

सेबी से मिली हुई है मंजूरी 

शेयर मार्केट (Share Market) रेगुलेटर सेबी (SEBI) 18 साल से कम उम्र होने पर भी डीमैट अकाउंट खोलने की अनुमति देती है. हालांकि, नाबालिग बेटा या बेटी इस अकाउंट को चला नहीं पाएंगे. अकाउंट उसके माता-पिता द्वारा चलाया जाएगा. बच्चे की उम्र 18 हो जाने के बाद वह अपना अकाउंट खुद ऑपरेट कर सकेगा. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए पेरेंट्स अपना बैंक अकाउंट भी लगा सकते हैं. मगर, बिक्री का पैसा माइनर बैंक अकाउंट में ही जाएगा. शेयर, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और लिस्टेड बॉन्ड्स में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है. 

बच्चे और अभिभावक के डाक्यूमेंट लगेंगे 

आइए इस माइनर डीमैट अकाउंट को खोलने की पूरी प्रक्रिया समझ लेते हैं. इस अकाउंट को खोलने के लिए कोई न्यूनतम उम्र नहीं है. इसे ज्वॉइंट अकाउंट के तौर पर नहीं खोला जा सकता. अकाउंट खोलते समय बच्चे और अभिभावक के डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई दस्तावेज देना होगा. इसके साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराना होगा. यदि जन्म प्रमाणपत्र पर माता-पिता के नाम नहीं हैं तो बच्चे का पासपोर्ट, बाल आधार, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट या बोर्ड मार्कशीट उपलब्ध करानी होगी. 

शेयर खरीदे नहीं सिर्फ बेचे जा सकते हैं

माइनर डीमैट अकाउंट खोलने के लिए बच्चे का बैंक अकाउंट ही देना होगा. माइनर डीमैट अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं होनी चाहिए. पैरेंट्स को फॉर्म पर सिग्नेचर करने पड़ेंगे. साथ ही माइनर डीमैट अकाउंट की केवायसी भी करानी होगी. माइनर की फोटे के साथ पैरेंट्स को भी केवायसी फॉर्म पर साइन करने होंगे. माइनर अकाउंट पर शेयर खरीदे नहीं जा सकते सिर्फ इन्हें बेचा जा सकता है. हालांकि, पैरेंट्स द्वारा उन्हें शेयर गिफ्ट किए जा सकते हैं. न ही इस अकाउंट से इंट्रा डे ट्रेडिंग की जा सकती है.  

ये भी पढ़ें 

Amrit Bharat Express: जल्द पटरी पर दौड़ती दिखेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *