SIP Investment: हर महीने करें सिर्फ 10 हजार का निवेश, देखते-देखते करोड़पति बना देगा ये तरीका!
<p>हर कोई अमीर बनना चाहता है, लेकिन गिने-चुने लोग ही इस सपने को हकीकत में बदल पाते हैं. अमीर बनना कोई असंभव काम नहीं है. इसके लिए आपको बस होशियारी से निवेश करने की जरूरत है. जिस दिन आपका पैसा आपके लिए कमाई करने लगता है, अमीर बनने का रास्ता खुद आसान हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही तरीका समझाने जा रहे हैं, जो थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहने पर कुछ ही समय में आपको करोड़पति बना सकता है.</p>
<h3>क्या है एसआईपी में निवेश?</h3>
<p>होशियारी से निवेश कर कोई भी अमीर बन सकता है. संपत्ति बनाने के लिए अनुशासन और धैर्य के साथ सही जगह पर निवेश करने की जरूरत होती है. आज के समय में लोगों की बदलती जरूरतों को देखते हुए बाजार में निवेश के कई उपाय मौजूद हैं और उनमें से एक है एसआईपी. एसआईपी यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. नाम से ही स्पष्ट है- नियम बनाकर निवेश करने की योजना.</p>
<h3>एएमसी कंपनियां देती हैं विकल्प</h3>
<p>एसआईपी से शेयरों में निवेश किया जा सकता है. आप डेट या कमॉडिटी जैसे गोल्ड में भी एसआईपी कर सकते हैं. विभिन्न एसेट मैनेजमेंट कंपनियां एसआईपी के तरह-तरह के विकल्प मुहैया करा रही हैं. आप जोखिम उठाने की अपनी क्षमता और रिटर्न पाने की चाहत को बैलेंस करते हुए अपना पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं और उसमें एसआईपी शुरू कर सकते हैं.</p>
<h3>17-18 साल में बन जाएंगे करोड़पति</h3>
<p>एसआईपी पर रिटर्न कई बातों पर निर्भर करता है. इसमें आपको हैरान करने वाला रिटर्न भी मिल सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि आपको आपके निवेश पर मामूली रिटर्न मिले. एक कैलकुलेशन के लिए हम औसत रिटर्न 15 फीसदी मान लेते हैं. ग्रो के एसआईपी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर 15 फीसदी रिटर्न पर 10 हजार के मंथली एसआईपी निवेश को देखें तो आपको 10 साल में 27.86 लाख रुपये, 15 साल में 67.68 लाख रुपये और 20 साल में 1.52 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. 10-10 हजार रुपये हर महीने लगाकर इस फॉर्मूले से आप 17-18 साल में करोड़पति बन सकते हैं.</p>
<h3>20 हजार के मंथली निवेश पर रिटर्न</h3>
<p>अगर अमाउंट को डबल कर दें और औसत ब्याज 15 फीसदी ही रहने दें तो आप 13-14 साल में ही करोड़पति बन सकते हैं. हर महीने 20-20 हजार रुपये निवेश करने पर आपको 10 साल में 55.73 लाख रुपये, 15 साल में 1.36 करोड़ रुपये और 20 साल में 3.03 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इसके बाद समय अगर पांच साल और बढ़ा दें यानी 25 साल कर दें तो कुल रकम बढ़कर साढ़े 6 करोड़ रुपये के भी पार निकल जाती है.</p>
<h3>कम्पाउंडिंग की ताकत का परिणाम</h3>
<p>एसआईपी से मिलने वाले इस हैरतअंगेज रिटर्न का राज छिपा है कम्पाउंडिंग में. कम्पाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज. एसआईपी के जरिए निवेश करने से आपका मूल धन लगातार बढ़ते रहता है और उसमें रिटर्न का पैसा जुड़ता रहता है. यही कारण है कि कम्पाउंडिंग को दुनिया का आठवां अजूबा कहा जाता है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि एसआईपी में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="पेटीएम संकट ने उड़ाई फिनटेक की नींद, अब वित्त मंत्री के साथ होने वाली है बैठक" href="https://www.abplive.com/business/finance-minister-nirmala-sitharaman-to-meet-fintech-heads-amid-paytm-payment-bank-crisis-2617655" target="_blank" rel="noopener">पेटीएम संकट ने उड़ाई फिनटेक की नींद, अब वित्त मंत्री के साथ होने वाली है बैठक</a></strong></p>