Business

World Inflation List and Argentina inflation rate is highest India inflation at 5.1 percent in January

World Inflation Rate: दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां महंगाई दर इतनी है कि आपकी सोच से भी परे उसका आंकड़ा हो सकता है. भारत में महंगाई दर इस समय 5 फीसदी से ऊपर चल रही है लेकिन विश्व के कई देश ऐसे हैं जहां महंगाई दर 250 फीसदी से भी ज्यादा ऊंचाई पर पहुंची हुई है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के तीन टॉप महंगे देशों में महंगाई का लेवल 100 फीसदी से लेकर 250 फीसदी से भी ज्यादा है. वहीं भारत का पड़ोसी देश इस सूची में टॉप 10 महंगे देशों में शामिल है और बांग्लादेश की हालत भी इससे जरा सी ही बेहतर है.

जानिए किस देश में है सबसे ज्यादा महंगाई दर

महंगाई दर के मामले में दुनिया की शीर्ष देशों में अर्जेंटीना नंबर वन पर है और यहां महंगाई दर 254 फीसदी के भारी-भरकम लेवल पर है. इस देश में जनवरी में 254.20 फीसदी महंगाई दर थी जबकि दिसंबर 2023 में इसका इंफ्लेशन रेट 211.40 फीसदी पर था. दूसरे स्थान पर लेबनान है जहां महंगाई दर 192 फीसदी पर पहुंची हुई है. वेनेजुएला का तीसरा स्थान है और यहां इंफ्लेशन रेट 107 फीसदी पर है. तुर्की में 64 फीसदी से ज्यादा और ईरान में 38 फीसदी से ज्यादा महंगाई दर बनी हुई है.

World Inflation: महंगाई से त्रस्त हैं दुनिया के ये देश, 250 फीसदी तक के इंफ्लेशन रेट वाले देश का हाल बेहाल

एशियाई देशों की क्या है हालत

पाकिस्तान महंगाई दर वाले देशों की लिस्ट में 9वें स्थान पर है और यहां महंगाई दर 28.3 फीसदी पर है. भारत का ही एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश 10वें स्थान पर है जहां महंगाई 9.86 फीसदी के हाई पर पहुंची हुई है. मध्य एशिया में स्थित देश कजाकिस्तान इस लिस्ट में 11 नंबर पर है और यहां इंफ्लेशन रेट 9.5 फीसदी पर है.

भारत का है सम्मानजनक स्तर

महंगाई दर वाले देशों की लिस्ट में भारत का स्थान 17वां है और यहां महंगाई दर 5.1 फीसदी पर आई है. हाल ही में आए रिटेल महंगाई दर और थोक महंगाई दर के डेटा में क्रमशः 5.10 फीसदी और 0.27 फीसदी का आंकड़ा रहा है.

ऐसे देश जहां माइनस में है महंगाई दर

60 देशों की इस लिस्ट में चीन और थाईलैंड ऐसे देश हैं जहां महंगाई दर माइनस से नीचे चल रही है. 59वें नंबर पर काबिज चीन में -0.8 फीसदी और थाईलैंड में -1.11 फीसदी की महंगाई दर देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Updates: शेयर बाजार में सपाट कारोबार, ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स-निफ्टी को सपोर्ट नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *