Business

Kusal Mendis Fastest Century For Sri Lanka In World Cup PAK Vs SL Latest Sports News

Fastest Century For Sri Lanka In World Cup: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बाद कुसल मेंडिस ने मुश्किल से निकाल लिया. कुसल मेंडिस ने महज 65 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया. इस तरह कुसल मेंडिस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम था. कुमार संगाकारा ने 70 गेंदों पर शतक जड़ा था. उन्होंने यह शतक वर्ल्ड कप 2015 में जड़ा था, लेकिन अब कुसल मेंडिस ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

हालांकि, कुसल मेंडिस शतक बनाने के बाद चलते बने. कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 6 छक्के जड़े. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने कुसल मेंडिस को आउट किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही दासुन शनाका की टीम…

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. श्रीलंका को पहला झटका महज 5 रनों के स्कोर पर लगा. कुसल परेरा बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद कुसल मेंडिस और पथूम निशंका के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई. खबर लिखे जाने तक श्रीलंकाई टीम 32 ओवर में 4 विकेट 234 रन बना चुकी है.

इस वक्त श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा और धनंजय डी सिल्वा क्रीज पर हैं. वहीं, अब तक पाकिस्तान के लिए हसन अली सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. हसन अली ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा शादाब खान को 1 कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़ें-

Shubman Gill Health: शुभमन गिल को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, क्या खेल पाएंगे पाकिस्तान के खिलाफ मैच?

ENG vs SL: डेविड मलान का शतक, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की फिफ्टी, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को दिया 365 रनों का टार्गेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *