Business

From 2011 To 2023 ODI World Cup How Much Virat Kohli Has Changed Indian Cricketer Answered Himself All His Favorite Things

Virat Kohli From 2011 To 2023 World Cup: विराट कोहली भारत के लिए तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. उन्होंने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था, जब भारत दूसरी बार चैंपयिन बना था. कोहली ने फाइनल में 35 रनों की पारी खेली थी. लेकिन तब से लेकर अब तक कोहली में कई बदलाव आ चुके हैं. इस दौरान वे बतौर कप्तान भी एक विश्व कप (2019) खेल चुके हैं. इसके अलावा भी उनके अंदर कई बड़े बदलाव हुए हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है. 

‘स्टार स्पोर्ट्स’ की ओर से जारी की गई एक वीडियो में कोहली ने बताया कि उनके अंदर 2011 से 2023 तक 12 सालों में कितने बदलाव हुए हैं. कोहली ने अपने वज़न से लेकर पसंदीदा चीज़ों तक काफी कुछ बताया. उन्होंने ये भी बताया कि पहले से अब वो कई अच्छी चीज़ें भी करने लगे हैं. सबसे बड़ा बदलाव उनकी डाइट में आया है. 

वज़न के बारे में कोहली से वीडियो में सबसे पहला सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने बताय कि 2011 में वे करीब 80 किलोग्राम के थे और अब 75 किलोग्राम के हैं. 

डाइट प्लान को लेकर कोहली से दूसरा सवाल किया गया. जिसका उन्होंने दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि 2011 में उनका कोई डाइट प्लान नहीं था, वो कुछ भी खा लेते थे. लेकिन अब उनकी डाइट अनुशासित है. 

पंसदीदी सिंगर को लेकर कोहली से तीसरा सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि 2011 में कोई खास पसंदीदा सिंगर नहीं था, वो रैंडम किसी के भी गाने सुनते थे. लेकिन मौजूदा वक़्त में उनके पसंदीदा सिंगर अरजीत सिंह हैं. 

पसंदीदी मूवी में कोई बदलाव नहीं आया है. 2011 में भी कोहली की पसंदीदा फिल्म ‘रॉकी 4’ थी और अभी भी वही है. रॉकी-4 अमेरिकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. 

टाइमपास को लेकर अगले सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि 2011 में टाइमपास के लिए कुछ रैंडम चीज़ें करते थे. लेकिन अब वे वक़्त गुज़ारने के लिए किताबे पढ़ते हैं या कुछ अच्छा और उद्देश्यपूर्ण करते हैं.

पिता के बारे में विचार पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2011 में कोई विचार नहीं था. लेकिन अब वो उनके लिए दुनिया में सबसे ज़रूरी चीज़ है. 

करियर गोल के सवाल पर कोहली ने दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि 2011 में भी उन्हें कोई आईडिया नहीं था और अभी भी कोई आईडिया नहीं है.

 

ये भी पढे़ं…

ENG vs SL: डेविड मलान का शतक, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की फिफ्टी, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को दिया 365 रनों का टार्गेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *