Stock Market Opening 10th Oct 2023 Sensex And Nifty Up During Israel Hamas War
Stock Market Opening: कल यानी सोमवार को इजरायल और हमास के बीच युद्ध ने भारतीय शेयर बाजार में तहलका मचा दिया था और हफ्ते के पहले दिन बाजार तेज गिरावट के साथ ओपन हुआ था. हालांकि आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार संभला हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 0.51 फीसदी या 331.12 अंक उछलकर 65,843.51 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 0.53 फीसदी या 103.10 अंक सुधरकर 19,615.45 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि अभी भी कल की गिरावट को रिकवर नहीं कर पाया है.
कैसा रहा सोमवार को बाजार
इजरायल और हमास के बीच युद्ध के कारण सोमवार को बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 483 अंक गिरावट के साथ 65,512 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 141 अंकों की गिरावट के साथ 19,512 पर बंद हुआ था. वहीं बाजार बंद होने तक सभी स्टॉक रेड जोन में कारोबार कर रहे थे.
आज कैसी रही बाजार की शुरुआत
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स आज 65,662.27 अंक पर ओपन हुआ और निफ्टी 19,565.60 पर खुला था. फार्मा और हेल्थ सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे. वहीं बीएसई के तीन शेयरों को छोड़कर सभी स्टॉक उछाल पर थे.
सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल
भारतीय एयरटेल सबसे ज्यादा चढ़ा है, जिसमें 2.77 फीसदी की उछाल आई है और यह 950.45 रुपये प्रति शेयर पर है. इसके बाद टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, इफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल, आईटीसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एलटी, बाजाज फिनसर्व, टाइटन, एसबीआईएन, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान युनिलीवर, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्लू स्टील और नेस्ले इंडिया जैसे स्टॉक में तेजी आई है. वहीं गिरने वाले चार स्टॉक में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक शामिल हैं.