Business

ENG vs BAN Live Score, World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार वापसी करना चाहेगा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड

<p style="text-align: justify;">आज वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लादेश के साथ है. इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत काफी खराब रही. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में 9 विकेट से करारी मात दी. वहीं बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी का दम दिखाया और बाकी टीमों के उन्हें हल्के में नहीं लेने का मैसेज भी भेज दिया. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी नज़र आता है और वर्ल्ड कप चैंपियन किसी भी तरह के उलटफेर से बचना चाहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के लिए हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भी राहत की खबर नहीं है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स दूसरे मैच में खेलने के लिए भी उपलब्ध नहीं है. स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड हैरी ब्रुक पर भरोसा कायम रखेगी. ब्रुक का इस मैच में खेलना तय है. इंग्लैंड को मलान से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी. इतना ही नहीं इंग्लैंड उम्मीद करेगा कि उसके स्टार ओपनर बेयरस्टो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदले.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के लिए समस्या उनके गेंदबाजी अटैक में भी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाज बुरी तरह से नाकाम साबित हुए. क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने बेहद निराश किया. इसके अलावा इंग्लैंड के स्पिनर्स आदिल राशीद और मोईन अली भी कोई छाप नहीं छोड़ पाए. तेज गेंदबाजी में इंग्लैंड इस मुकाबले में एक या दो बदलाव कर सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश ने हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. बांग्लादेश के बॉलर्स ने अफगानिस्तान को 154 के स्कोर पर ही रोक दिया. बांग्लादेश की गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत है और कप्तान शाकिब अल हसन को एक बार फिर टीम से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. एशिया कप की तुलना में बांग्लादेश की बल्लेबाजी अब ज्यादा सुलझी हुई नज़र आ रही है. हालांकि बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को भी अच्छा परफॉर्म करने की जरूरत है. अगर ऐसा होता है तो फिर बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम साबित हो सकती है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *