Business

भीड़-भाड़ के बीच दिखीं प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक, संभालते हुए नजर आए पति अभिनव शुक्ला


Image Source : INSTAGRAM
Rubina Dilaik-Abhinav Shukla

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ विनर रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रुबीना सोशल मीडिया पर तो काफी एक्टिव रहती ही हैं और आए दिन अपने लुक्स शेयर करती रहती है, लेकिन इन दिनों रुबीना दिलैक फैंस के बीच अपने मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट 16 सितंबर को अपेन ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था। इसी बीच प्रेग्नेंट रुबीना-अभिनव को भीड़-भाड़ के बीच स्पॉट किया गया था। 

रुबीना दिलैक को संभालते नजर आए अभिनव शुक्ला 

प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग और लुक्स के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। रुबीना ने 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी। वहीं दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनाने वाले हैं। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को हाल ही में स्पॉट किया गया था जहां एक्ट्रेस को उनके पति उन्हें संभालते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है। 

भीड़-भाड़ के बीच दिखीं प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक 
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को पैपराजी से भी बात करते हुए भी देख जा सकता है। रुबीना दिलैक वीडिया में कहती दिखाई देती है कि जख्मी मत हो जाना, पिछे टायर है और दूसरी तरफ खड़े होने के लिए कहती है। उसके बाद रुबीना दिलैक को कार में बैठ जाती है और अभिनव शुक्ला कार का गेट बंद करते हैं तभ पपैराजी से एक शख्स कहता है क वाह! गेट भी बंद करते हैं आप। ये सुनते ही कपल के साथ सभी लोग हंसने लगते हैं। इस वीडियो में प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक काफी भीड़-भाड़ में दिखाई दे रही है। 

रुबीना दिलैक के बारे में 
‘बिग बॉस 14’ की विजेता बनने के बाद से रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में लंबी डेटिंग के बाद शादी रचाई।  

ये भी पढ़ें-

Shehnaaz Gill इस वजह से अस्पताल में हुईं भर्ती, कहा- ‘टाइम सबका आता…’

Dhak Dhak Trailer में बाइकर नानी बन रत्ना पाठक शाह ने दिखाया जलवा, 4 बाइकर महिलाओं की एडवेंचर ट्रिप से होगा धमाका

‘तेजस’ के मेकर्स ने पीएम मोदी का ये डायलॉग किया कॉपी, कंगना रनौत ने कहा- ‘क्रेडिट तो जरूर मिलेगा’

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *