Delhi Police Registers FIR Against Hero MotoCorp Chairman Pawan Munjal Hero MotoCorp Shares Crashes
Hero MotoCorp Stock Tumbles: देश की दिग्गज टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, एमडी और सीईओ पवन मुंजाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. इस खबर के चलते शेयर में सोमवार 9 अक्टूबर 2023 के ट्रेडिंग सेशन में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. कंपनी का स्टॉक 3.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2924 रुपये तक नीचे जा फिसला. फिलहाल शेयर 2950 रुपये पर फिलहाल कारोबार कर रहा है.
ये मामला 2010 के पहले का है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प और पवन मुंजाल के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पवन मुंजाल के अलावा विक्रम कासबेकर और हरी गुप्ता के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है जो कंपनी में अधिकारी हैं. इसके अलावा मंजुला बनर्जी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है जो 2009-2010 में कंपनी की ऑडिटर रही थीं. मामले में शिकायतकर्ता ब्रेंस लॉजिस्टिक्स है. रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मिलीभगत करके बुक्स में हेराफेरी की है और शिकायतकर्ता के खिलाफ 2009 और 2010 में 5.95 करोड़ रुपये के फर्जी महीने वार बिल बनाए हैं.
इसी वर्ष अगस्त महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने पवन मुंजाल समेत कुछ लोगों के परिसरों पर हाल ही में छापेमारी की थी. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में चल रही जांच को लेकर की थी जिसमें ईडी ने मुंजाल के दिल्ली व गुरुग्राम में स्थित घरों व दफ्तरों की तलाशी ली. इसे लेकर पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
हीरो मोटोकॉर्प ने तब बयान जारी कर कहा था ईडी के अधिकारी हमारे दिल्ली व गुरुग्राम स्थित कार्यालयों और हमारे एमडी डॉ पवन मुंजाल के घर पर आए थे. हम एजेंसी के साथ लगातार सहयोग कर रहे हैं. बाद में ईडी ने भी कार्रवाई के बारे में आधिकारिक तौर पर बताया और साथ ही जब्ती की भी जानकारी दी. पिछले साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी कर चोरी के मामले में मुंजाल व उनसे जुड़े भवनों की तलाशी ली थी. तब आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें गलत तरीके से किए गए 800 करोड़ रुपये के कारोबारी खर्च का पता चला है. उसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा था कि उसे दस्तावेजों से दिल्ली में जमीन खरीदने के लिए 60 करोड़ रुपये की अघोषित आय का इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें