Business

Israel-Hamas War Gautam Adani Company Adani Ports Stock Crashes After Israel Haifa Port Worries Due To War

Israel-Hamas War Update: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस युद्ध के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट है जिसमें भारतीय बाजार भी शामिल है. लेकिन इस युद्ध के चलते गौतम अडानी (Gautam Adani) की लिस्टेड कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) का स्टॉक भी औंधे मुंह जा गिरा है. अडानी पोर्ट्स का शेयर 4.50 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है और स्टॉक 800 रुपये के नीचे जा फिसला है.  

क्यों गिरा अडानी पोर्ट्स का स्टॉक

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर भी इजरायल और हमास युद्ध से प्रभावित हुआ है. क्योंकि इजरायल में जो हायफा पोर्ट (Haifa Port) है उसपर अडानी पोर्ट्स का मालिकाना हक है. पिछले क्लोजिंग प्राइस 830.75 रुपये के लेवल से अडानी पोर्ट्स का स्टॉक सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में 793 रुपये यानि करीब 37 रुपये या 4.54 फीसदी नीचे जा लुढ़का है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स में अडानी पोर्ट्स के स्टॉक में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है.  

प्रभावित हो सकता है हायफा पोर्ट का ऑपरेशन 

इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध के चलते व्यापार प्रभावित होने के आसार हैं. तो इसस युद्ध के चलते इजरायल के पोर्ट्स का ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है जिसमें अडानी पोर्ट्स का हायफा पोर्ट्स का ऑपरेशन भी शामिल है. इसी के चलते अडानी पोर्ट्स के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अडानी पोर्ट्स उत्तरी इजरायल में स्थानीय कंपनी के साथ मिलकर हायफा पोर्ट को ऑपरेट करती है. इसी वर्ष जनवरी 2023 में अडानी पोर्ट्स ने हायफा पोर्ट को 1.2 बिलियन डॉलर में खरीदा था. हायफा पोर्ट इजरायल का प्रमुख पोर्ट है जिसके जरिए वहां का 99 फीसदी गुड्स समुद्री रास्ते से देश के बाहर या अंदर लाया या भेजा जाता है. 

नहीं खत्म हो रही अडानी समूह की मुश्किलें!

बहरहाल अडानी समूह के लिए मौजूदा वर्ष 2023 में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट रिपोर्ट के खुलासे के बाद इस वर्ष जनवरी – फरवरी के दौरान समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. अब अडानी पोर्ट्स जिसे अडानी समूह के सबसे बेहतरीन कंपनियों के तौर पर देखा जाता है वो मुश्किलों में है. इसी वर्ष कंपनी ने हायफा पोर्ट्स को खरीदा था और अब इजरायल और हमास के बीच युद्ध का असर हायफा पोर्ट्स के ऑपरेशन पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें 

IT, बीपीओ, FMCG जैसे सेक्टर्स में व्हाइट कॉलर जॉब्स घटी, पिछले साल के मुकाबले सितंबर में 8.6 फीसदी कम हायरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *