अमिताभ बच्चन ने फैशन सेंस को लेकर किया मजेदार पोस्ट, कहा- ‘ये आज-कल की पीढ़ी का…’
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा बिग बी अपनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन अपनी हाजिरजवाबी के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर आज की युवा पीढ़ी के फैशन सेंस के बारे में बताया है। बिग बी ने जो फोटो शेयर की है उसका मजेदार कैप्शन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
अमिताभ बच्चन ने आज-कल के फैशन सेंस पर कहा
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर का कोलाज शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मिलते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फोटो से ज्यादा तो लोगों के बीच इस तस्वीर के लिए लिखे गए कैप्शन की सोशल मीडिाय पर चर्चा हो रही है। अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात करते हैं। इस रविवार जब अभिनेता अपने फैंस से मिलने जलसा के बाहर आए तो उन्हें एक नए अंदाज में देखा गया।
अमिताभ बच्चन ने फैशन सेंस को लेकर किया मजेदार पोस्ट
बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन के घर इस बार भी उनके फैंस उनसे मिलने पहुंत गए। वहीं शहनशाह ने भी हाथ जोड़कर अपने फैंस पर प्यार लूटाया, जिसकी फोटो-वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार फोटो मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट की है, जिसका कैप्शन पढ़ आप भी हंस देंगे। कैप्शन में लिखा, ‘तस्वीर देख कर किसी ने कहा कि, आपका नाड़ा लटक रहा है; तो बिग बी ने कहा- भईसाहेब नाड़ा नहीं ये आजकल की जनरेशन का फैशन लटक रहा है।’ एक्टर का ये मजेदार कैप्शन फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है।
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह लोकप्रिय टेलीविजन गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ की मेजबानी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार ‘घूमर’ में कैमियो रोल में देखा गया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर ने लीड रोल निभाया था। अमिताभ बच्चन एक्शन थ्रिलर ‘गणपत’ में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें-
शाहरुख खान को ‘पठान’ के दौरान मिली थी धमकी, महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई किंग खान की सुरक्षा
इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सही सलामत पहुंची भारत, परिवार ने ली राहत की सांस