Business

R Ashwin Talks About India Innings And Virat Kohli Catch Drop IND Vs AUS WC 2023

R Ashwin on Virat Kohli Catch Drop: आर अश्विन ने बीती रात खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया की पूरी बल्लेबाजी एक ही जगह पर खड़े होकर देखी. उन्होंने मैच के बाद खुद यह बात बतलाई. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के बैक टू बैक विकेट गिरने और विराट कोहली के 12 रन पर आउट होने से बाल-बाल बचने के बाद वह अपनी जगह से नहीं हिले.

मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा, ‘जब मैंने विराट कोहली का कैच हवा में देखा तो मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भागा. मैं सोच रहा था कि मैं अब तभी जागूं, जब यह सब खत्म हो जाए. फिर भीड़ के चिल्लाने की आवाज आई और मैं ड्रेसिंग रूम में वापस लौटा. इसके बाद मैंने पूरा मुकाबला उसी जगह से देखा. मेरे पैर अब दर्द दे रहे हैं.’

12 रन पर हुआ था विराट कोहली का कैच ड्रॉप
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 200 रन का चेज़ करते हुए महज दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 20 रन के कुल योग पर मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर विराट कोहली बाल-बाल बच गए. उन्होंने हवा में शॉट खेला और मिचेल मार्श ने उनका कैच टपका दिया. उस वक्त कोहली महज 12 रन पर खेल रहे थे. अगर यहां कोहली भी आउट हो जाते तो टीम इंडिया की वापसी मुश्किल थी. बता दें कि विराट ने बाद में 85 रन की पारी खेली.

मैंने सोचा ऑस्ट्रेलिया को 20 रन के अंदर ऑलआउट करना था
स्टार स्पोर्ट्स तमिल के साथ बातचीत में आर अश्विन ने बताया, ‘गेंदबाजी के बाद मैंने आइस बाथ ली. इसके बाद जब मैं खाना खा रहा था तो अंपायर मैदान में पहुंच चुके थे. इसके ठीक बाद ही ईशान किशन आउट हो गए. फिर, दो विकेट और निकल गए. जब विराट ने गेंद को हवा में उछाला तो मैंने सोचा कि ये हो क्या रहा है. मैंने सोचा कि शायद हमें ऑस्ट्रेलिया को 20 रन के अंदर ही ऑलआउट कर देना चाहिए था. जब कैच ड्रॉप हुआ तो मैं वापस ड्रेसिंग रूम लौटा.’

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: ‘मैं नहाकर आधा घंटा आराम करने वाला था लेकिन…’, केएल राहुल ने सुनाया मजेदार किस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *