India Vs Australia Mitchell Marsh Dropped Virat Kohli Catch Chennai World Cup 2023
India vs Australia World Cup 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में केएल राहुल और विराट कोहली की अहम भूमिका रही. कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने कोहली का एक कैच छोड़ दिया था. यह मुकाबले का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. ऑस्ट्रेलिया के हार में यह कैच अहम रहा.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई. भारत ने महज 2 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. ओपनर रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जीरो पर आउट हुए. इसके बाद कोहली और राहुल बैटिंग करने पहुंचे. कोहली ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉट खेला. गेंद हवा में उछल गई. यह देख मिड-विकेट पर खड़े मार्श गेंद की ओर दौड़े और कैच लेने की कोशिश की. लेकिन वे नाकाम रहे और कैच छूट गया.
कोहली का कैच छूटना ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी पड़ गया. जब कोहली का कैच छूटा तब टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान के साथ 20 रन था. अगर कोहली आउट हो जाते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से भारत पर दबाव बना लेती. कोहली ने कैच छूटने के बाद गेम को आगे बढ़ाया और केएल राहुल के साथ शानदार साझेदारी निभाई. कोहली ने 116 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. वहीं राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए. उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करते हुए 199 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने 41.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत के खिलाफ मिली करारी हार पर पैट कमिंस की प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई गलती