KL Rahul Tells Shower Story After IND Vs AUS World Cup 2023 Match
KL Rahul Shower Story: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने मैच के बाद एक मजेदार किस्सा सुनाया है. ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे केएल राहुल ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद नहाकर कुछ देर आराम करने का सोच रहे थे लेकिन टीम इंडिया के धड़ाधड़ विकेट गिरने के कारण उन्हें पिच पर उतरना पड़ा.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया से मिले 200 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम एक वक्त महज दो रन पर ही तीन विकेट गंवा चुकी थी. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे. यहां से विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97) के बीच हुई 165 रन की साझेदारी ने भारत को जीत का रास्ता दिखाया.
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘मैं बस नहाकर निकला ही था और सोच रहा था कि आधे घंटे के लिए आराम करूं लेकिन मुझे बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. विराट ने बस मुझसे कहा था कि थोड़ी देर यहां टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा. खुश हूं कि टीम के लिए मैंने अच्छा खेल दिखाया. यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद थी. लेकिन बाद में औंस ने अपनी भूमिका निभाई.’
“𝘐 𝘵𝘩𝘰𝘶𝘨𝘩𝘵 𝘐’𝘥 𝘨𝘦𝘵 𝘢 𝘨𝘰𝘰𝘥 𝘴𝘩𝘰𝘸𝘦𝘳.” pic.twitter.com/ZSgcNAJZ2v
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 8, 2023
पिच को लेकर क्या बोले राहुल?
केएल राहुल ने कहा, ‘यह पिच दो तरफा गति वाली थी. यह बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अच्छी विकेट नहीं थी, लेकिन इतनी ज्यादा मुश्किलें भी नहीं थी. मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के लिए अच्छी पिच थी. दक्षिण भारत खासकर चेन्नई में आपको इसी तरह की पिचें मिलती हैं.’
तीन रन से चूके शतक
केएल राहुल ने अपना शतक चूकने पर भी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘मैंने आखिरी गेंद को अच्छे से हिट किया था. मैं पहले चौका और फिरछक्का जड़कर शतक पूरा करना चाहता था. उम्मीद है अगली बार मैं सफल रहूंगा.’
यह भी पढ़ें…