Jasprit Bumrah Out Mitchell March IND Vs AUS World Cup 2023 Latest Sports News
IND vs AUS Stats & Facts: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत के सामने जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य है. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 150वां वनडे है. इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श को जीरो पर आउट किया. इस तरह वर्ल्ड कप मैचों में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को जीरो पर आउट करने वाले जसप्रीत बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज बने.
वर्ल्ड कप मैचों में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
वहीं, इसके अलावा रोहित शर्मा वर्ल्ड कप मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा की उम्र 36 साल 161 दिन है. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन वर्ल्ड कप 199 में टीम इंडिया के कप्तान थे. इस वक्त मोहम्मद अजहरुद्दीन की उम्र 36 साल 124 दिन थी. लेकिन अब रोहित शर्मा वर्ल्ड कप मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गया है.
विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड…
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने मिचेल मार्श का आउट किया. यह विराट कोहली का वर्ल्ड कप मैचों में 15वां कैच है. साथ ही विराट कोहली वर्ल्ड कप में गैर-विकेटकीपर भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली के बाद अनिल कुंबले ने 14 कैच लपके हैं. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड कप मैचों में 12 कैच पकड़े. वहीं, इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप मैचों में 12 कैच लपके.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि