Business

Kane Williamson Set To Return In NZ Vs BAN World Cup 2023 Latest Sports News

Kane Williamson Injury Update: न्यूजीलैंड टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का शानदार आगाज किया. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया. हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल पाए थे. बहरहाल, कीवी टीम दूसरे में नीदरलैंड्स की चुनौती होगी. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बांग्लादेश के खिलाफ केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे?

न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच में वापसी करेंगे केन विलियमसन?

दरअसल, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच से पहले केन विलियमसन की फिटनेस पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अब केन विलियमसन पूरी तरह फिट हो चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ केन विलियमसन की वापसी तकरीबन तय है. न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल 2023 के दौरान न्यूजीलैंड-बांग्लादेश चोटिल हो गए थे, जिसके बाद इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. लेकिन अब न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी खबर है.

सोमवार को न्यूजीलैंड के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती…

सोमवार को न्यूजीलैंड के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी. यह न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप में दूसरा मैच होगा. इस मैच में केन विलियमसन नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि केन विलियमसन पूरी तरह फिट हो चुके हैं. लेकिन कीवी टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. इस कारण केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने रचिन रविन्द्र और ड्वेन कॉन्वे के शतक की बदौलत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि

IND vs AUS: बुमराह ने बढ़ाया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का तापमान, कोहली का कैच देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *