Business

Adam Zampa Swimming Injury Updates Ahead Of IND Vs AUS World Cup 2023 Clash

Adam Zampa Injury: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले कंगारू टीम के मुख्य स्पिनर एडम जम्पा के चोटिल होने की खबर है. उन्हें स्वीमिंग के दौरान चोट लगी थी. हालांकि इस चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया जा रहा है. लेकिन अगर इस चोट के चलते जम्पा आज के मुकाबले में गैर मौजूद रहते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

दरअसल, आज का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. यहां काली मिट्टी से बनी पिच पर दोनों टीमें भिड़ेंगी. यह विकेट धीमी है और यहां गेंद को टर्न भी अच्छा मिलता है. यानी यह विकेट स्पिनर्स के मददगार रहने वाली है. ऐसे में एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. लेकिन अब चोट के कारण उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है. हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि वह यह मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं.

‘स्वीमिंग पूल की दीवार से टकराए जम्पा’
पैट कमिंस ने बताया, ‘जम्पा स्वीमिंग पूल की दीवार से टकरा गए थे. उनकी आंखें बंद थीं. उन्हें लगा कि वह सीधे तैर रहे हैं. लेकिन वह गलत थे. वह पूल की दिवार से टकरा गए थे. हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. थोड़ा सूजन है. लेकिन वह पहले से बेहतर हैं और मैच में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’

चेपॉक में तीन-तीन स्पिनर के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
स्पिन फ्रेंडली चेपॉक की विकेट को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन-तीन स्पिनर को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है. टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव का उतरना तय माना जा रहा है. उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम में एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल के साथ तनवीर संघा को मौका दिया जा सकता है. संभव है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन तनवीर संघा की जगह मार्नल लाबुशेन से ही गेंदबाजी करा ले.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए डराने वाला आंकड़ा, चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *