IND Vs AUS World Cup Head To Head India Vs Australia Match Prediction
IND vs AUS Match Prediction: वर्ल्ड कप 2023 में आज (8 अक्टूबर) मेजबान भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. इस मैच से पहले यह दोनों टीमें 12 बार वर्ल्ड कप में टकरा चुकी हैं. इनमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है. वहीं, 4 बार भारतीय टीम ने बाजी जीती है. हालांकि पुराने आंकड़े वर्तमान परिस्थितियों पर ज्यादा असर नहीं डालते हैं. वर्तमान में टीम इंडिया मजबूत है और वह घरेलू मैदान पर खेल रही है. ऐसे में इस मुकाबले में बाजी किसके हाथ लग सकती है, आइये जानते हैं…
- ICC वनडे रैंकिंग्स में टीम इंडिया 116 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है. यहां ऑस्ट्रेलिया की टीम 112 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. यानी भारतीय टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा बेहतर है.
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में वनडे सीरीज संपन्न हुई थी. उस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी थी. सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद भारत ने बड़ी आसानी से यह सीरीज जीती थी. ऐसे में वर्तमान में हेड टू हेड आंकड़े भारत के पक्ष में जा रहे हैं.
- भारत वर्ल्ड कप 2023 का मेजबान देश है. ऐसे में घरेलू परिस्थितियां टीम को निश्चित तौर पर फायदा पहुंचाएंगी. टीम इंडिया को घर में मात देना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं रहा है.
- ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में भी कुछ आंकड़े है. जिस मैदान पर आज का मुकाबला खेला जाना है. वहां ऑस्ट्रेलिया पहले भी वर्ल्ड कप मुकाबले खेल चुकी है. चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने तीन वर्ल्ड कप मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है. इस मैदान पर वह टीम इंडिया को भी वर्ल्ड कप में पटखनी दे चुकी है.
- वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे में 12 बार टकराई हैं. इन मुकाबलों में दोनों टीमों के हिस्से 6-6 जीत आई है. यानी मुकाबला बराबरी का रहा है.
…तो कौन मारेगा बाजी?
दोनों टीमों के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है. इन टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन भी है. क्षेत्ररक्षण के मामले में ऑस्ट्रेलिया थोड़ी बेहतर है तो स्पिन विभाग में टीम इंडिया ज्यादा प्रभावी है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि बाजी किसके हाथ लगेगी. हालांकि घरेलू परिस्थितियां और वर्तमान फॉर्म टीम इंडिया को विजेता बनने की ओर इशारा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें…
IND vs AUS, World Cup 2023: 12 साल बाद भारत की खिताब पर नजर, आज होगी अभियान की शुरुआत