Business

IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी, गुजरात पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Pakistan, World Cup 2023:</strong> गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी का ईमेल मिलने की खबरों के बीच अहमदाबाद पुलिस ने शनिवार को कहा कि अगले हफ्ते होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए मैदान पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने कहा कि 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों के आमने-सामने होने से भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जनता को उस ईमेल से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने और नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">कोराडिया ने कहा कि अन्य मैचों की तुलना में आगामी भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अधिक गहन सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पांच अक्टूबर को खेले गए पहले मैच के दौरान पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए और होटलों, ढाबों और गेस्ट हाउसों के साथ-साथ वाहनों की भी जांच की. उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार सीसीटीवी कैमरों से लैस थे और हर गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी.</p>
<p style="text-align: justify;">कोराडिया ने कहा, ‘डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की है. कोई भी मेल या धमकी हो अहमदाबाद पुलिस सक्षम है और पर्याप्त तैयारी की गई है. पुलिस 11 अक्टूबर से बंदोबस्त लागू करेगी.'</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, ‘हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्टेडियम के द्वारों पर बंदोबस्त होंगे, वाहनों, होटलों और गेस्ट हाउसों की जांच की जाएगी और हम असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे.'</p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला था, जिसमें एक अज्ञात प्रेषक ने प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने और अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी थी. भेजने वाले ने 500 करोड़ रुपये और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल से रिहा करने की भी मांग की.</p>
<p style="text-align: justify;">पांच अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच को लेकर खालिस्तानी अलगाववादी द्वारा जारी धमकी के बीच मोटेरा और अहमदाबाद के अन्य हिस्सों में स्टेडियम में लगभग 3,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. उद्घाटन मैच से पहले, गुजरात पुलिस ने क्रिकेट विश्व कप को ‘विश्व आतंक कप’ में बदलने की धमकी देने को लेकर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/odi-world-cup-2023-ind-vs-aus-australian-captain-pat-cummins-we-have-more-white-ball-cricket-in-india-than-own-country-in-last-10-years-2510142"><strong>IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को नहीं है भारतीय पिचों का खौफ, कप्तान पैट कमिंस बोले- हमने अपने घर से ज्यादा यहां क्रिकेट खेला</strong></a></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *